Trending Now












बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों और अंतर्कलह से भरे विफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार, 20 दिसंबर को जन आक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है ।

शुक्रवार को होटल वृन्दावन में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संगठनात्मक बैठक में जन आक्रोश रैली की तैयारी एवं आगामी समय में आयोजित होने वाली जिला प्रशिक्षण वर्ग, बूथ समिति गठन, सुशासन दिवस, समर्पण निधि अभियान एवं पहली बार एक साथ एक ही समय पर संपूर्ण राज्य में आयोजित होने वाली मंडल कार्यसमिति बैठकों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में 10 दिसम्बर को होने वाली जनआक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत एवं अन्य वीर सैनिकों के तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में आकस्मिक निधन के कारण राष्ट्रीय शोक के समय को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था ।

भाजपा की सोमवार, 20 दिसम्बर को होने वाली जन आक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत पार्टी के जनप्रतिनिधि, जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प और बूथ स्तर के कार्यकर्ता, पार्षद इत्यादि आमजन की भागीदारी के साथ दोपहर 12.00 बजे रतनबिहारी पार्क में बड़ी संख्या में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर प्रदेशव्यापी और स्थानीय समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केईएम रोड और सादुल सिंह सर्किल से गुजरते हुए कचहरी परिसर पहुंचेंगे जहां पर जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ।

शुक्रवार को आयोजित संगठनात्मक क में जनआक्रोश रैली की तैयारी हेतु सभी पदाधिकारियों, मंडल और मोर्चों को विभिन्न जिम्मेदारियां वितरित करते हुए अधिक से अधिक जनभागीदारी जुटाने का आह्वान किया गया ।

तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने तीन वर्षों के विफल कार्यकाल में जनकल्याण और जनसरोकार से जुड़ा कोई कार्य नहीं किया हैं और बीकानेर में भी विकास की दृष्टि से कोई भी उल्लेखनीय कार्य या परियोजना विगत 3 वर्षों में धरातल पर नहीं दिखी है ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस की राज्य सरकार ने पानी-बिजली के दाम बढ़ाने, राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, हर वर्ग के साथ धोखा करने तथा हर मुद्दे पर केंद्र सरकार को कोसने के साथ साथ अपनी कुर्सी को बचाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार बोलती कुछ है और धरातल पर करती कुछ नहीं और आज जनता का प्रत्येक वर्ग इस सरकार से दुखी है।

सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस नाकारा सरकार की वजह से जनता में उपजे आक्रोश को धरातल पर प्रदर्शित करने के लिए ही जिम्मेदार विपक्ष के रूप में कार्य करते हुए जन आक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम तय किए हैं ।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बीकानेर संभाग के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले जिला प्रशिक्षण वर्ग और इसके विभिन्न सत्रों और विषयों के बारे में जानकारी दी।

प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य एड. मुमताज अली भाटी ने कहा कि गहलोत सरकार में युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, संविदाकर्मियों और किसानों के साथ धोखा किया गया ।

बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने सुशासन दिवस, समर्पण निधि अभियान, मंडल कार्यसमिति बैठकों के विषय में जानकारी दी ।

बैठक में हेलीकाप्टर क्रेश दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत एवं अन्य 12 वीर सैनिकों के साथ ही भाजपा जस्सूसर मंडल के कर्मठ कार्यकर्त्ता और बूथ अध्यक्ष श्री पप्पूराम टाक के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की गयी।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य एड. मुमताज अली भाटी, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, मधुरिमा सिंह, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, जेठमल नाहटा, दिनेश महात्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम विश्नोई, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री इमरान समेजा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Author