Trending Now












बीकानेर,नोखा,भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय जनाक्रोश महाघेराव की पूर्व तैयारी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के सिलसिले में नोखा विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों की संयुक्त बैठक स्थानीय महर्षि गौत्तम भवन में पार्टी के जिला प्रभारी ओम सारस्वत व बीकानेर देहात के अध्यक्ष जालमसिंह भाटी के नेतृत्व में रखी गई । मीटिंग में विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अरसे बाद दिल्ली की गद्दी पर नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा प्रधानमंत्री आया है, जिन्होंने 9 सालों में अपनी नीतियों और दूरदर्शिता  से भारत को विश्व के अग्रिम पंक्ति के राष्ट्रों में खड़ा करने का गौरव हासिल किया है । उन्होंने कहा कि हम सब भाजपा के सच्चे सिपाही है, इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच मे लेकर जाएं ।

मीटिंग में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने कहा कि नोखा में हमारी पार्टी के मजबूत व निष्ठावान सिपाहियो की कोई कमी नहीं है, अतः आने वाली 18 तारीख को संभाग स्तरीय जनाक्रोश महारैली में आप सब हजारों की संख्या में दलबल सहित पधारिए, ताकि बीकानेर से कांग्रेस सरकार की विदाई तय हो जाए और उसमें सबसे बड़ा रोल नोखा का होना चाहिए ।
बीकानेर देहात के जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार तो आपसी कलह में उलझकर रह गई है तथा आने वाला कल हमारा है, इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रहे । उन्होंने कहा कि नोखा का हर कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी बेहद संघर्षशील है तथा हमेशा बड़े लक्ष्य को लेकर चलता है, इसलिए आगे भी हमे डटकर मेहनत करनी होगी ।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड़, भंवरलाल नैण, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, शंकरलाल सोनी, प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड, मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती, रामदयाल मेघवाल, रामकुमार नायक, ओमप्रकाश सुथार, विस्तारक शिवप्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह कक्कू, अखेसिंह सिंजगुरु, रघुवीरसिंह,सरपंच नवलसिंह, सरपंच धर्मवीर सिंह, पार्षद जेठूसिंह, धनराज लखारा, राधेश्याम लखोटिया, गंगाराम पांडिया, जयकिशन जाट, जगदीश भार्गव, मैना जोशी, सरपंच भींयाराम मेघवाल, सरपंच जयप्रकाश सरपंच श्रवण मेघवाल, सरपंच हुकमाराम मेघवाल, सरपंच कैलाश , सरपंच ओमप्रकाश मांझू, सरपंच चांदा महाराज, सरपंच श्रीभगवान डेलू, सरपंच गिरधारी सिद्ध, सरपंच रामस्वरूप, पंचायत समिति सदस्य भेरूसिंह, डूंगरराम मेघवाल, गणपत गोदारा, रामेश्वर चाहर, मनमोहन सिंह, भीखाराम मेघवाल, बिरमाराम मेघवाल, नरेंद्र चौहान, नरेंद्र राजपुरोहित सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Author