
बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी रानी बाजार मंडल और “सत्ती माता शक्ति पीठ” मन्दिर के महंत पं. घनश्याम दास जी भोजक व महिला थाना हेड कांस्टेबल पितराम जी और बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष सुमन जी छाजेड़ व अभियान के जिला संयोजक सत्यप्रकाश जी आचार्य एवं मंडल के संयोजक अरुण जी जैन के संयुक्त तत्वाधान में सत्ती माता मंदिर एवं महिला थाने में खेजड़ी,नीम,पीपल और तुलसी के पौधो का वन एवं पर्यावरण अभियान के तहत हरा भरा बीकानेर और सुनहरा राजस्थान के उद्देश्य के संकल्प से सघन वृक्षारोपण/पौधारोपण एवं वितरण के कार्यक्रम का आगाज- किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मंडल संयोजक अरुण जी जैन,वह मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, उपाध्यक्ष मुकेश बन,मंडल महामंत्री अरुण कुमार सोलंकी,जसवंत सिंह सोलंकी, मंत्री दिनेश भटनागर, सुरेश छिंपा, पूर्व जिला मंत्री प्रोमिला गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग,पूर्व पार्षद जामनलाल गजरा,
व भाजपा के गणमान्य कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा, सुमेश शर्मा, शशांक गंगल, मनीष भोजक, अतुल शर्मा,सुरेश साध,रामेश्वर गहलोत, नरेन्द्रशर्मा, आदि उपस्थित रहे । और एक पेड़ मां के नाम का संकल्प लिया ।