Trending Now




बीकानेर,भारत विकासपरिषद के ये पांच विकल्पों सम्पर्क , सहयोग, संस्कार , सेवा व समर्पण को कोई भी इंसान अपने जीवन में ग्रहण कर उनको क्रियान्वित कर लेता है तो वह इंसान सचमुच में एक पूर्ण मानवता की प्रतिमूर्ति बन जाता है , यही प्रकल्प उसे एक आदर्श मानव बनाते है । आज भारत विकास परिषद की नगर इकाई शाखा द्वारा आयोजित इकसठ वें स्थापना दिवस व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दाताश्री रामेश्वरानंद जी महाराज अपने मुख्य अतिथि के रूप उद्बोधन ने बोल रहे थे ।इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर , वंदेमातरम गायन के साथ अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
सचिव श्री प्रदीपसिहं चौहान ने सभी का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया । संस्था के श्री राजेन्द्र गर्ग ने भारत विकास परिषद के 60 वर्षों पर प्रकाश डालते हुए परिषद की कार्यप्रणाली के बारे में बताया । इस अवसर बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों में रोहिताश भारी ,श्री राजू राम शर्मा , गार्गी अरोड़ा ,मोनिका गौड़ , राजकुमार , डॉ सी एस मोदी , एस के मित्तल को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया , संस्था द्वारा सभी सदस्यों को भारत माता का चित्र प्रतीक चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया ।
भारत विकास परिषद , उत्तर प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रितेश अरोड़ा ,संस्था के संरक्षक श्री सुभाष मित्तल ,श्री मति शशि चुघ , ऋतु मित्तल , श्री योगेंद्र भाटी , डॉ एस एन हर्ष , अध्यक्ष श्री हरिकिशन मोदी , वित्त सचिव श्री राजीव शर्मा , श्री महेन्द्र वर्मा, श्री एन के कुमावत , डॉ वेद प्रकाश गोयल , डॉ ओ पी गोयल , श्रीमती इंद्रा मिश्रा , श्रीमती कुसुम गौड़ , श्रीमती मंजू गोयल , श्रीमती मालती मोदी , इत्यादि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल टुटेजा ने किया ।

Author