Trending Now

बीकानेर, राजस्थान उत्तर प्रांत का दायित्व ग्रहण का कार्यक्रम अग्रवाल चेतना समिति जय नारायण व्यास कॉलोनी मे हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप मे क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल कोटा से पधारे थे। मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व की विधायिका सिद्धी कुमारी रही व विशिष्ट अतिथि के रूप मे दाता रामेश्वरानंद महाराज (सागर वाले) , विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सचिव महिला सहभागिता शशि चुघ का सानिध्य मिला । कार्यक्रम मे नव दायित्व ग्रहण करने वालो मे प्रांतीय संरक्षक रितेश अरोड़ा , प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दीप्ति वाहल, प्रांतीय महासचिव डॉक्टर संजय जिंदल, प्रांतीय वित्त सचिव पुरुषोत्तम सोनी, प्रांतीय महिला संयोजिका  छवि गुप्ता, प्रांतीय संगठन सचिव श्री राजेश कामरा ने शपथ ग्रहण की । बीकानेर पूर्व से विधायिका सिद्धी कुमारी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि भारत विकास परिषद के सभी कार्यक्रम समाज व देशहित पर आधारित होते है व काफी सजग संगठन है जो विभिन्न प्रकार की सामाजिक चुनौतियो का सामना करते हुए कार्य करता है। क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल जी ने परिषद के नव स्वरूप पर चर्चा की व बताया कि प्रत्येक शाखा स्तर पर अलग-अलग गतिविधि पर कार्यकर्ताओ को गतिविधियो मे जोड़ा जाए ताकि प्रत्येक सदस्य अपने आप को परिषद से जुड़ाव महसूस करे। संत रामेश्वरानंद महाराज ने बताया कि भारत विकास परिषद राष्ट्र हित मे कार्य करने वाली संस्था है व स्वदेशी जागरण पर लगातार लोगो को जाग्रत करते रहते है ।क्षेत्रीय सचिव शशि चुघ ने पर्यावरण कार्यक्रम की चर्चा करते हुए बताया कि इस दिशा मे अनेक कार्य किए गए है। प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दीप्ति वाहल ने अपने आगामी कार्यकाल मे महिलाओ पर अनेक कार्यक्रम आयोजित करने की प्राथमिकता दी। प्रांतीय महासचिव डॉक्टर संजय जिंदल ने बताया कि इस वर्ष संगठन की दृष्टि से विस्तार की योजना है। प्रांतीय संरक्षक रितेश अरोड़ा व अनिल टुटेजा ने कार्यक्रम का संचालन किया । आयोजक शाखा बीकानेर नगर इकाई के पूर्व अध्यक्ष हरिकिशन मोदी ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ व डीडवाना-कुचामन से 200 कार्य कर्ता पहुंचे। अन्त मे शाखा सम्मान व विकास रत्न, विकास मित्र आदि का सम्मान भी किया गया।

Author