Trending Now


 

 

बीकानेर,भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज सरस्वती शिक्षा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय,बंगला नगर में परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि शिष्य के जीवन में कठिनाई रूपी अंधियारा गुरु के आशीर्वाद से दूर हो जाता है इसीलिए गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वास्तु सलाहकार आर के सुथार, पूर्व पार्षद माणक लाल कुमावत, कार्यक्रम अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा), लक्ष्मी नारायण व्यास, घीसू सिंह प्रधानाचार्य ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

विशिष्ट अतिथि वास्तु सलाहकार आर के सुथार एवं पूर्व पार्षद माणक लाल कुमावत ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए गुरुओं एवं शिष्यों के संबंधों का महत्व बताया।

पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी एवं कार्यक्रम प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्कर्ष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

प्रधानाध्यापक घीसूसिंह के अनुसार कार्यक्रम में होनहार विद्यार्थियों के रूप में हिमांशी व्यास व विजय मारू को खेल क्षेत्र में, मोनिका, अतुल खत्री, खुशबू प्रजापत को श्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप मे, रितेश नंदिनी को लोक कला एवं लोकगीत के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।

लक्ष्मी नारायण व्यास ने बताया कि श्रेष्ठ गुरु जनों के रूप में हिना नांगल, ठाकुरदास स्वामी, लक्ष्मी कश्यप, प्रतीक आचार्य, ज्योति सुथार आदि गुरुओं का गुरु वंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Author