
बीकानेर,भारत विकास परिषद की ओर से 29 अगस्त को पूरे राजस्थान में एक साथ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में लगभग साढ़े तीन लाख विद्यार्थी भाग लेंगे।
परिषद के क्षेत्रीय सचिव अरविन्द गोयल व प्रान्तीय महासचिव संदीप बाल्दी ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग का सहयोग रहेगा।
अब तक प्रतियोगिता के लिए ढाई लाख से अधिक भारत को जानो पुस्तकें विद्यार्थियों को वितरित की जा चुकी हैं।
क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्यश्रीमती शशि चुग ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। यह आने वाली पीढ़ी को भारतीयता के सूत्र में जोड़ने का प्रयास है
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दीप्ति वहल ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल ज्ञान की परीक्षा लेना ही नहीं, बल्कि बच्चों में राष्ट्रप्रेम और संस्कारों की ज्योति को प्रज्वलित करना है।
।
प्रांतीय सचिव डॉ. संजय जिंदल ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरे उत्तर प्रांत में एक साथ आयोजित की जाएगी।
प्रांतीय महिला संयोजिका छवि गुप्ता कि यह आयोजन नई पीढ़ी को अपने इतिहास, संस्कृति और परंपराओं से जोड़कर उनमें जिम्मेदारी और गौरव की भावना जगाने का कार्य करेगा।
प्रकल्प प्रभारी सुसन भाटिया ने बताया कि बीकानेर की पांच शाखाएँ—मीरा शाखा, बीकानेर इकाई, मुख्य इकाई, नगर इकाई और करणी शाखा—प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी निभाएँगी। जूनियर और सीनियर वर्ग के लगभग 5000 से अधिक विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे। भारत विकास परिषद का मानना है कि ऐसे आयोजन समाज में संस्कारों की नींव को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को भारतीय सभ्यता की अनमोल धरोहर से परिचित कराते हैं।