
बीकानेर,स्थानीय विद्यालय भारत विकास परिषद मीरा शाखा ने गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल साऊथ में आज राखी मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम रक्षाबंधन के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों में भारतीय परंपराओं व सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
मेरा शाखा अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने छात्राओं को राखी बनाना का प्रशिक्षण दिया l जिला समन्वयक हेमा सिंह दाधीच ने कार्यक्रम में सहयोग दिया l
इस कार्यक्रम में छात्राओं ने रंग-बिरंगी राखियाँ बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। धागे, मोती, सितारे और रेशमी धागों से सजी इन राखियों में बच्चों की कला और प्रेम साफ झलकता था। कुछ छात्राओं ने पर्यावरण-संवेदनशील राखियाँ बनाकर प्लास्टिक-मुक्त राखी बनाने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय की रचना गुप्ता, मंजु धवल, विमला मीणा प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान विकसित होता है।