Trending Now

 

बीकानेर,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर हैं जिनके जीवन आदर्शो और सिद्धांतों को अक्षुण्ण और अनुकरणीय बनाए रखने हेतु उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी कार्यक्रम समिति के बीकानेर संभाग प्रभारी और सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने गुरुवार को भाजपा बीकानेर संभाग कार्यालय में आयोजित बैठक में दी।

भाजपा संभाग कार्यालय में गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के संबंध में समिति के जिला संयोजक डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के संयोजन में बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद के साथ देहात जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर पंचारिया और समिति सदस्य बनवारी लाल शर्मा, ओम सोनगरा, गुमान सिंह राजपुरोहित, रामेश्वर पारीक उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय किया गया कि श्रद्धेय अटल जी के विभिन्न अवसरों पर बीकानेर आगमन के छायाचित्र और उनसे जुड़ी घटनाओं और संस्मरणों का संकलन कर कार्यकर्ताओं और आमजन के मार्गदर्शन हेतु लिपिबद्ध किया जाएगा।

इसी क्रम में स्वामी सुमेधानंद और समिति के सदस्यों ने अटल जी के निवास पर ग्यारह बार जाकर उनसे भेंट करने वाले बीकानेर के अटल प्रेमी सुजानदेसर निवासी राजेश गहलोत के घर जाकर मुलाकात की और दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर राजेश गहलोत ने अटल जी से कई बार हुई मुलाकात के दौरान उनसे जुड़े रोचक संस्मरण सुनाए। साथ ही समिति सदस्यों द्वारा उनके पास उपलब्ध बीकानेर आगमन के चित्र तथा समाचार पत्रों की कटिंग की फाइल का भी संकलन किया गया।

संकलन के दौरान प्राप्त छायाचित्रों में पार्टी के वरिष्ठ नेता मानिकचंद सुराणा, सोमदत्त श्रीमाली, घनश्याम आचार्य, निधि शंकर आचार्य, एडवोकेट ओम आचार्य, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, एयर कमोडोर बहादुर सिंह, कृपाचन्द सुराणा आदि के साथ अटल जी के अमूल्य यादगार चित्रों का संग्रहण प्राप्त हुआ।

Author