बीकानेर भारत माला सड़क परियोजना के लिए ढाई साल पहले किसानों से अवाप्त की गई कृषि भूमि पर बनी परिसम्पत्तियों के मुआवजे का किसान आज भी इंतजार कर रहे है। इस संबंध में सोमवार को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जला कलक्टर से मुलाकात की। उन्होंने आवप्ति में शामिल मकानों, कृषि कुओं, सिंचाई डिग्ग्यिों, जलहौद आदि संरचनाओं के बकाया मुआवजा शीघ्र जारी करने की मांग रखी। जानकारी अनुसार भारत माला में वर्ष 2018 में जिले के किसानों की भूमि आवाप्त की गई थी। इसके साथ ही भूमि पर बने परिसरंचनाओं का मुआवजा निर्धारित किया गया। परन्तु जिले के सैकड़ों किसानों को मुआवजा आज तक जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में एसडीएम, जिला कलक्टर एवं परियोजना क्रियांवयन अधिकारी तक किसान गुहार लगा चुके है। लेकिन अधिकारी इन किसानों को मुआवजा देने से मना भी नहीं कर रहे है और जारी नहीं कर रहे है। प्रभावित किसानों में सर्वाधित बीकानेर उपखण्ड क्षेत्र के है। यह किसान गांव रूणिया बड़ा बास, नौरंगदेसर, नापासर, केसरदेसर के है। विधायक बिश्नोई ने नोखा क्षेत्र के रासिसर के ग्रामीणों को मुआवजा का भुगतान नगर पालिका देशनोक की डीएलसी के अनुसार करने की मांग की।