Trending Now




बीकानेर,अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री, भारत सरकार द्वारा हाल ही में भारत गौरव ट्रेन शुरू करने की घोषणा की गयी थी, जिसके सम्बंध में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा समुचित प्रयास कर उत्तर पश्चिम रेलवे पर भारत गौरव ट्रेन चलने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने भारत गौरव ट्रेन के उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से भी संचालन करने के लिये अधिकारियों को समुचित कार्यवाही कर दिशा-निर्देश प्रदान किये तथा इसके इसके क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। भारत गौरव ट्रेन के उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से संचालन के लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) की अध्यक्षता में तीन उच्चाधिकारियों की कमेटी गठित की गयी है। भारत में पर्यटन को विशेष रूप से बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों के साथ-साथ अन्य इच्छुक सेवा प्रदाता भी आसान प्रक्रियाओं को अपनाते हुए इस ट्रेन की बुकिंग कर सकते है तथा आवश्यकता के अनुसार इसका परिचालन रूट का निर्धारण कर सकते हैं। भारत गौरव ट्रेन में सेवा प्रदाता प्रथम वातानुकूलित, द्वितीय वातानुकूलित, तृतीय वातानुकूलित, वातानुकूलित कुर्सीयान, शयनयान, पेंट्रीकार जैसे डिब्बों की बुकिंग करवा सकते हैं। इस ट्रेन में दो गार्ड ब्रेकवान सहित न्यूनतम 14 एवं अधिकतम 20 डिब्बों की बुकिंग कम से कम दो साल की अवधि के लिए करवाई जा सकती है। इसके साथ ही सेवा प्रदाता को यह अधिकार होगा कि वे ‘भारतीय रेल’ की कोच उत्पादन इकाइयों से सीधे नए डिब्बे खरीद सकते हैं। भारतीय रेल में पहली बार भारत गौरव ट्रेन में सेवा प्रदाता को संरक्षा नियमों के तहत ट्रेनों की आंतरिक संरचना में आंशिक बदलाव एवं कोच की बाह्य सतह पर विज्ञापन का पूर्णाधिकार दिया गया है। इसके साथ ही इस ट्रेन के सेवा प्रदाता को ट्रेन का किराया निर्धारण करने का भी पूर्णाधिकार प्रदान किया गया है। भारतीय रेलवे द्वारा इस ट्रेन का परिचालन मेल/एक्सप्रेस के समान प्राथमिकता देते हुए समयपालन के आधार पर किया जायेगा। इस सम्बन्ध में रजिस्ट्रेशन, बुकिंग एवं विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट पदकपंदतंपसूंलेण्हवअण्पद पर जाकर भारत गौरव ट्रेन के आइकॉन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है।

Author