










बीकानेर,दुसारणा की द्वारिकाधीश गौशाला चल रही गो कथा के तृतीय दिवस की कथा सुनाते हुए कथावाचक साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी ने को महिमा के बारे में बताया मानव जीवन के लिए गौ माता की उपयोगिता के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य लाभ हेतु गौ माता का पंचगव्य का बहुत बड़ा स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया कथा वाचक श्रद्धा दीदी की वाणी से प्रभावित होकर दानदाताओं ने दिल खोलकर किया गौ सेवा में सहयोग। गौशाला के प्रबंधक भंवरलाल पुत्र स्व लाखूराम गोदारा दुसारणा ने गोशाला विकास हेतु 4बीघा जमीन भूमि दान के रूप में समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला के अध्यक्ष भारुराम पुत्र स्व बागता राम गोदारा दुसारणा ने 5लाख 21हजार रुपए की राशि समर्पित कर गौशाला में 1कार्यालय कमरा ,1स्टोर कमरा, 1एक रसोईघर बनाने का संकल्प लेकर पुणे अर्जित किया। रामेश्वर लाल पुत्र स्वर्गीय ज्ञानी राम गोदारा एवं राजकुमार पुत्र स्वर्गीय विजयपाल गोदारा (पहलवानजी) दुसारणा ने 2लाख 21हजार रुपए की राशि समर्पित कर गौशाला में गो चिकित्सालय के लिए मेडिकल रूम बनाने का लिया संकल्प।1लाख 25हजार नानूराम चंद्राराम कुशलाराम डूडी अमृतवासी, 21000 राम शंकर गौशाला छापर, 11000 गोपाल गौशाला श्री डूंगरगढ़, 11000 हरिनाथ पुत्र परमनाथ ऊपनी, 11000 डूंगर नाथ नर्सनाथ ऊपनि,11000 आदूनाथ ऊपनी, 11000 लक्ष्मण राम बादनू,5000 माल सिंह पुत्र भेरू सिंह भोजास ,5100 सुरजा राम जीवन राम गोदारा उपनी, 5000 हनुमान राम नाई दुसारना, 3100 पूसाराम जाखड़ तेजरासर, 2100 किशनाराम जाखड़ भादासर, 2100 रामलाल लाछड़सर, 2100 किशोर सिंह कोटासर ,2100 सोहनराम अमृतवाणी, 2100 हरूराम डूडी अमृतवासी शाहिद सभी दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर किया गौ सेवा में सहयोग। गोपाल गौशाला श्री डूंगरगढ़ के सचिव जगदीश स्वामी, कमल किशोर सोमानी, जीव दया गौशाला श्री डूंगरगढ़ के सचिव शिवरतन सोमानी सहित कई गौशालाओं के संचालक आए कथा में गौशाला कमेटी ने सबका किया सम्मान।
