Trending Now




बीकानेर, राजस्थान के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा की प्रतिमा स्थापित करने, मार्ग पर दोनो तरफ सघन हरियाली करने और प्रतिमा स्थल की देखभाल हैतु एक 11 सदस्य वाली समिति का गठन किया गया है

वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कामिनी विमल भोजक मैया ने बताया की श्री भवानी शंकर जी ना सिर्फ शाकद्वीपीय समाज के रत्न थे बल्कि सर्व समाज में उनके चाहने वालो की लंबी फेहरिस्त है यही कारण है की भानी भाई सर्व स्वीकार्य व्यक्तित्व के धनी थे
उनके नाम पर मार्ग और प्रतिमा स्थल की घोषणा निगम द्वारा की जा चुकी है बाकी की कार्यवाही पूर्ण करने और जल्द से जल्द प्रतिमा लगाने का कार्य किया जाना है इसके लिए आज एक समिति का गठन किया गया है जो की इसकी सार संभाल का कार्य भी भविष्य में देखती रहेगी चूंकि भवानी शंकर जी का बोलता नाम भानी भाई रहा है इसलिए प्रतिमा समिति का नाम भी भानी भाई प्रतिमा समिति रखने का निर्णय सभी सदस्यों के बीच हुआ

कामिनी विमल भोजक मैया ने बताया की चूंकि मार्ग और प्रतिमा हैतू समाज और शुभचिंतकों के सहयोग के अलावा पार्षद नितिन वत्सस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है इसलिए आगे के कार्य को पूरा करने के लिए संयोजक का दायित्व नितिन वत्सस को देने का निर्णय हुआ

समिति में श्रीमती कामिनी विमल भोजक,श्री आर के शर्मा, जनाब गुलाम मुस्तफा, श्री अरविंद मिढ़ा, श्री प्रेमरतन उर्फ पट्टू जोशी, श्री हीरालाल हर्ष, श्री सतीश शर्मा, श्री गजानंद शर्मा, श्री वरुण शर्मा, श्री नितिन वत्सस, श्री राजेश शर्मा को प्रथम समिति के रूप में शामिल किया गया है

Author