Trending Now




बीकानेर,श्री करणी गो सेवा समिति,कोटासर,गौशाला के रहे आधार स्तंभ भामाशाह स्वर्गीय श्री भंवर लाल जी जोशी कोटासर हाल गंगा शहर की धर्म पत्नी परम पूज्या *श्रीमती मीना देवी जी जोशी आपके सुपुत्र गौशाला के मार्गदर्शक श्री ओम प्रकाश जी जोशी एवं आपकी कुल वधू श्रीमती सीमा देवी जी जोशी (GST ग्रुप) गोतम सेवा ट्रस्ट व सेठ श्री दिनेश कुमार जी लुणावत नोखा, हाल गंगा शहर, गौ पुत्र व पर्यावरण प्रेमी श्री रमेश कुमार जी बोहरा , श्री पंकज कुमार जी पुरोहित, श्री दीपांशु जी पुरोहित, बीकानेर से* आज आप *निर्जला एकादशी* को सुप्रभात बेला में गौशाला पधार कर गौ माता की पूजा अर्चना आरती कर सामूहिक रूप से *20 मण शीतल तरबूज* का भोग गौ माताओं को समर्पित किया गया आपके द्वारा इस गौशाला में शुरू से लेकर अनवरत गौ सेवा चल रही है सनातनी परंपरा के अनुसार आने वाले प्रत्येक पर्व पर आप सबके द्वारा गौ सेवा चल रही है ,गौशाला के प्रधान सेवक अग्रशिंह जी ने बताया कि गौ शाला विकास हेतु गांव v बाहर प्रदेश बैठे सभी भामाशाह का बहुत बड़ा पावन सहयोग है,पूरे वर्ष सनातन धर्म के पर्व पर गौ शाला में हर बसंत ऋतु के अनुसार गायों के लिए भामाशाह भंडारा कराते रहते।आप सबके परिवार के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हैं ।श्री करणी गो सेवा समिति ,कोटासर द्वारा बीकानेर से आए हुए सभी गौ सेवको का दुपाटा v प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।जोशी परिवार ने भी गौ माता की सेवा देखकर गोशाला परिवार*का दिल से आभार प्रकट किया।

Author