बीकानेर,भामाशाह समाज के विकास रथ के सारथी हैं। बीकानेर पश्चिम क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर के नवनिर्मित भवन का अवलोकन एवं भामाशाह सम्मान समारोह में यह बात कही। व्यास ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं का विकास सामूहिक जिम्मेदारी है। इसमें भामाशाह एवं सरकार दोनों को आगे आना होगा। उन्होंने छात्र प्रतिनिधि जयप्रकाश द्वारा प्रस्तुत मांगों के ज्ञापन के उत्तर में स्वयं के वेतन से एक लाख रुपए के सीसीटीवी कैमरे महाविद्यालय में लगवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने की। दीक्षित ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से मिली सुविधाओं का विद्यार्थी भरपूर उपयोग करें।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर बबीता जैन ने महाविद्यालय को विविध संसाधन उपलब्ध करवाने वाले समस्त भामाशाहों एवं महाविद्यालय निर्माण की एजेंसी राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, गंगाशहर,
प्रकाश सामसुखा,
सेठ चंचलमल गुलाब देवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर
तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर,शांता भूरा,
महावीर इंटरनेशनल बीकानेर,
झंवरलाल पन्नू,
वीरा भारती गहलोत,
मेघराज रिद्धकरण सेठिया एवं बसंत नवलखा को भामाशाह के रूप में सम्मानित किया गया।
बसंत नौलखा ने महाविद्यालय को एक लाख ग्यारह हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर मेघराज रिद्धकरण सेठिया द्वारा सुसज्जित करवाए गए प्राचार्य कक्ष का उद्घाटन जेठानंद व्यास द्वारा किया गया।
नोडल प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र पुरोहित ने अतिथियों एवं भामाशाहों का आभार ज्ञापित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किये। जैनोलॉजी के विद्यार्थियों ने योग क्रियाओं से अतिथियों का अभिवादन किया। सहायक आचार्य मोहित शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष बैद ने किया।