बीकानेर,जयपुर,राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल का कार्यकाल 15 दिसंबर को पूरा होगा। इस मौके प्रदेश सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के सम्मुख पेश करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ इन कार्यक्रमों व प्रस्तावित नई योजनाओं को लेकर चर्चा की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि रोजगार उत्सव में सरकार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के साथ-साथ नई भर्तियों की सौगात भी देगी। इससे लगभग 1 लाख 5 हजार युवा लाभान्वित होंगे। अपनी पहली वर्षगांठ पर सरकार एक लाख लखपति दीदी का भी सम्मान करेगी।
कई कार्यक्रमों की होगी शुरुआत:
इसके अलावा 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपए प्रति समूह रिवोल्विंग फंड का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण, महिला हेल्पलाइन ऐप का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी का सम्मान, राजसखी पोर्टल की शुरुआत जैसे कई कार्यक्रम होंगे।