बीकानेर,जयपुर,राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की कोई योजना नहीं है. इस संबंध में सरकार ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए जवाब पेश किया. सरकार की ओर से कहा गया कि पेपर लीक मामले की जांच अभी जारी है, और इस बीच परीक्षा रद्द करने जैसा बड़ा कदम नहीं उठाया जा सकता.
सरकार का बयान:
सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने अदालत में बताया कि 40 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच में पेपर लीक में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डमी कैंडिडेट्स का इस्तेमाल करने और नकल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है.
क्या है पूरा मामला:
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. जांच के दौरान कई फर्जी उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने और नौकरी हासिल करने की पुष्टि हुई. एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने अब तक 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. इनमें से 25 आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं. सरकार की ओर से इस घोटाले के खिलाफ एसआईटी द्वारा विस्तृत जांच जारी है.