Trending Now












बीकानेर,श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्था द्वारा आगामी 8 मार्च  शुक्रवार की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में रंगारंग फिल्म संगीत कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल ने बताया कि 8 मार्च  2024 की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में बीकानेर में भजन गायकी के क्षेत्र में छाप छोड़ने वाले भजन कलाकार राजाराम टाक एवं  बीकानेर में गायकी एवं नृत्य के क्षेत्र में उभरती हुई नई प्रतिभाओं सहित संस्था के पदाधिकारियों का मुकेश कॉमेडियन टीम द्वारा  सम्मान किया जायेगा । इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा सदाबहार नये पुराने गीतों की प्रस्तुतियां भी पेश की जायेगी , साथ ही  नन्ही बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी एवं समाजसेवी रामरतन धारणिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से समाज सेवी दिनेश अग्रवाल एवं सखा संगम के  एनडी रंगा करेंगे। विशिष्ट अतिथि में पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, पत्रकार सैयद अख्तर, ऐडवोकेट सुरेश कुमार ओझा, समाज सेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, समाज सेवी चौरू लाल सुथार, उर्मूल डेयरी सेवानिवृत्त अधिकारी कमल कान्त सोनी, भाजपा नेता पुखराज सोनी, समाजसेवी सुशील यादव, समाजसेवी एनडी कादरी, ओपी स्वामी, प्रेमरतन स्वामी, रामकिशोर यादव , नारायण बिहाणी,राधा कृष्ण सोनी, ओलिवर नानक, सुनील शादी, के.कुमार आहूजा , भवानी आचार्य, दिलीप गुप्ता संजूलता नानक , विनय नानक, रवि भल्ला  एवं कौशल शर्मा सहित आदि गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने दी है।

Author