Trending Now




बीकानेर, परम श्रद्धेय राष्ट्रीय संत लाल बाबा के कृपा पात्र से शिष्य पं.सुरेन्द्र ओझा(जय माँ) द्वारा गुरुदेव की पावन स्मृति में श्री सियाणा धाम में 51 वेदपाठी ब्रह्मणो द्वारा भैरू पाठ का आयोजन 1सितम्बर को किया जा रहा है। इसको लेकर पं. राजेन्द्र किराडू के नाम से कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था लाल बाबाजी का नाम लेकर कोई कार्यक्रम करती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। खबर लगने के बाद शहर में चर्चा बन गई। जब ये जानकारी पं.राजेन्द्र किराडू को मिली तो वो अंचभित रह गये कि मैने कब किस को बोला ऐसी कोई बात नहीं है लोगों ने उनसे जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने वीडियों जारी किया जिसमें कहा कि मैने ऐसा कभी नहीं कहा अगर ऐसा झूठा मेरा नाम लेकर किसी व्यक्ति ने मेरे खिलाफ जो बात कही वो पूरी तरह गलत है मै इसका सिरे से खंडन करता हूं और पं.सुरेन्द्र ओझा एक अच्छा आयोजन करवा रहे है लाल बाबाजी ओझा के गुरु थे अगर गुरु भक्ति के सान्निध्य में ऐसे धार्मिक आयोजन करते है तो गुरु के प्रति भक्ति है तभी कर रहे है। हम इसके साथ और एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन होगा। ये पूरा कार्यक्रम पं.सुरेन्द्र ओझा स्वयं ही करवा रहे है इसमें किसी का प्रकार की आर्थिक सहयोग नहीं लिया गया है।

Author