Trending Now












बीकानेर,रमक झमक स्थित भैरव दरबार में तीन दिवसीय भैरव जन्मोत्सव( भैरव अष्टमी महोत्सव) के दूसरे दिन भैरवनाथ के बादाम, काजू,किसमिस,खुरमानी,पिस्ता,तालमखाना, इलायची, लौंग,मिश्री,इमरती एवं मोदक द्वारा भैरवनाथ के 1000 नाम से अर्चन किया गया। भैरव साधक रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि योगी संत विलासनाथ महाराज के सानिध्य में हुए आज के अनुष्ठान में पंडित गणेश एवं कमल ओझा ने भैरवनाथ षोडशोपचार पूजन करवाया। गायक कलाकार लक्ष्मण पारीक ने ‘भैरुंनाथ रा घूघरिया सियाणे बाजे-कोडाणे बाजे’ श्रीमती रामकंवरी ओझा ने ‘भैरुं मतवाला हो भैरुं मतवाला’ गाकर वातावरण को भैरव भक्तिमय बनाया। अनुष्ठान के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा भैरव भक्त छोटु कृत ‘भैरुं बाबा तुम्बड़ी भरदो’ गाई गई जिस पर भंवर लाल चाण्डक,रोहित मिश्रा,राजेन्द्र चाण्डक,श्रीवत्स पांडे,मेघराज सोनी,सुमन मुधड़ा,इंदु वर्मा एवं लक्ष्मी ओझा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने समूह में टेर भरी जिससे भैरवनाथ के जन्मोत्सव में उल्लास उमंग भर गई। शाम को तिल के तेल की दीपमाला भी की गई। इस अवसर पर योगी विलासनाथ महाराज ने कहा की भैरवनाथ का जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाने से भक्तों के घर शुभ व मंगल कार्य में आने वाली बाधा स्वतः ही दूर हो जाती है और उनके घर सदा उत्सव होते रहते हैं। शनिवार को रमक झमक भैरव दरबार में गुलाब के पुष्पों द्वारा अर्चन तथा भैरव महायज्ञ होगा जिसमें जिसमें भैरवनाथ के मूल मंत्र,रुद्र सूक्त एवं शतनाम से आहुतियां दी जाएगी।

Author