Trending Now




बीकानेर नव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के तत्वाधान में एमएम ग्राऊंड के पीछे स्थित कथा स्थल “नवरत्न शिवलाल धामू निवास” मैं दिनांक 8 सितंबर से 14 अक्टूबर तक नित्य प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से लेकर सांय 5:00 बजे तक सदगृहस्थ संत मनुजी महाराज के संरक्षण में कथा का वाचन बाल संत श्रीछैल बिहारी जी महाराज द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। भागवत के प्रथम दिन कलश यात्रा 8 सितम्बर प्रातः 9:30 बजे कालीमाता मन्दिर विश्वकर्मा गेट के अन्दर से प्रस्थान करेगी कलश यात्रा में मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज अधिष्ठाता शिवबाड़ी मठ प्रमुख रूप से शामिल होंगे।।

श्रीमति कमलादेवी के आशीर्वाद सन्निधि में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का आयोजन समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति में किया जाएगा।।उपरोक्त श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा मे मुख्य यजमान “रुपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू होंगे। भागवत कथा का विशेष प्रसारण 9 सितम्बर से बीकानेर आरएम केबल पर रोजाना दोपहर 1:30 बजे से प्रसारित होगी साथ ही साथ साधना एवं ईश्वर चैनल पर प्रातः 5:00 और 3:30 बजे भागवत कथा के विशेष प्रसारण के साथ शहर में चली 11000″कथा व पौध वितरण यात्रा का विशेष प्रसारण भी दिखाया जाएगा भागवत कथा व्यवस्था एवं पौध वितरण प्रभारी हरिकिशन नागल, ओमप्रकाश कुलरिया, देवकिशन गैपाल, संयुक्त रुप से पौध वितरण का कार्य प्रभार सम्भालेंगे।संस्थान के हरिकिशन नागल ने बताया कि बीकानेर मे दुसरी बार निरंतर भागवत कथा के अन्तर्गत ११००० हजार पोध वितरण अभियान कथा मे पधारने वाले श्रद्धालुजनों को प्रसाद के साथ पौध वितरण भी जारी रहेगा।

Author