
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,=कुलदेवी मां सचिया माता के आशीर्वाद से बिगा बास श्री डूंगरगढ़ निवासी सूरत प्रवासी जगदीश प्रसाद प्रेम लता डागा ओमप्रकाश विजय लक्ष्मी डागा पवन विजेता डागा परमार्थ डागा द्वारा स्व गोपीलाल स्व जशोदा देवी डागा की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन धर्म व तीर्थनगरी वृंदावन में करवाया जा रहा है।व्यास पीठ पर विराजमान रविनंदन जी शास्त्री वृंदावन वालो के मुखारविंद से भागवत कथा का मधुर वाणी में रसास्वादन कराया जा रहा है। भागवत कथा के प्रारंभ होने के पहले दिन 5 म ई को यमुना माता के पावन तट पर चुनरी ओढ़ाने का कार्यक्रम यमुना नदी के घाट पर हुआ। कथा के प्रथम दिवस पर व्यास पीठ पर विराजमान महाराज श्री ने भागवत महात्म पर विस्तार पूर्वक बतलाया गया नारद भक्ति धुंधकारी का उद्धार विषय पर प्रसंग चला।।सात दिवसीय भागवत कथा दिनांक 12 म ई 2022 तक चलेगी । इस कथा को सुनने के लिए श्रीडूंगरगढ़ के अलावा दूर दूर से श्रद्धालु भक्त आए हैं।