Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और भगवान जी पंवार( माली) परिवार के तत्वाधान में रामपुरिया
कॉलेज के पीछे “मोहता कुआं के पास स्थित कथा स्थल “श्रीभगवान निवास” मैं पितृ अर्जुन राम जी की कृपा व मोहनी देवी पंवार के आशीर्वाद से दिनांक 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नित्य प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से लेकर सांय 5:30 बजे तक रोजाना “सदगृहस्थ संत मनुजी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन बाल संत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के मुखारविंद से कल दोपहर 2:30 बजे से रोजाना 5:30 बजे तक किया जाएगा। आज भागवत कथा से पूर्व प्रथम दिवस संजीव झांकियों के साथ भव्य कलश यात्रा दाऊजी रोड स्थित आदि गणेश मन्दिर से सुबह ११ बजे निकाली गई। उपरोक्त कलश यात्रा दाऊजी रोड गोस्वामी चौक होते हुए विभिन्न महलों में कृष्ण नाम संकीर्तन की बैंड बाजे की धुन के साथ श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा निकाली गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान आदि गणेश को माल्यार्पण कर कलश पूजन पंडित रविकुमार सारस्वत द्वारा करवाया गया।साथ ही साथ आदि गणेश मन्दिर मंहत व पंडित रविकुमार सारस्वत द्वारा विधिपूर्वक पुजन करवाकर बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के करकमलों से भागवत पोथी कथा के मुख्य यजमान दिनेश गहलोत सप्तनिक सुनीता गहलोत को भागवत पोथी शिरोधार्य करवायी गयी। भागवत कलश यात्रा मे भगवान कृष्ण राधा रुक्मणी एवं बाल गोपाल ओं की विभिन्न सजीव झांकियां नृत्य के साथ हरिनाम संकीर्तन का उच्चारण किए हुए कलश यात्रा में साथ साथ शोभा बढ़ा रही थी। जिनमें प्रमुख रूप से आनंदी रिद्धिमा कोमल चेल्सी व डिंपल सोनी आनंदी,आदि ने प्रमुख रूप से भगवान की झांकियों में भाग लिया।तत्पश्चात आदि गणेश मन्दिर से कृपाल भैरव तक बाल संत श्री छैल बिहारी जी महाराज का कलश यात्रा मे अनेक युवाओं ने जगह जगह माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।।जिसमें प्रमुख रूप से अर्जुन खत्री, शिव कुमार खत्री, स्वर्गीय शुभकरण खत्री परिवार के सदस्य कालूराम एवं बाबूलाल खत्री,मनोहरलाल भाटी,संतोष देवी पारीक नैना सोनी भावना सुथार,मुस्कान खत्री,आदि ने बाल संत श्री छैल बिहारी जी महाराज का अनेकों जगह पर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। । संस्थान के हरिकिशन नागल ने बताया की श्राद्ध व पितृपक्ष में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन “प्रकाशचंद्र पंवार और भगवान दास जी पंवार ( माली) की स्मृति” में किया जा रहा है।।उपरोक्त श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा श्राद्ध एवं पित्रपक्ष के अवसर पर श्रीमती मोहिनी देवीजी के आशीर्वाद से स्वर्गीय प्रकाशचंद पंवार भगवानदासजी पंवार ( माली) की स्मृति में आयोजित की जा रही है। कथा मे मुख्य यजमान श्रीमती मोहनीदेवी पंवार,और दिनेश गहलोत सप्तनिक सुनीता गहलोत “कथा व्यवस्था समिति मे हरिकिशन नागल, दैवकिशन गैपाल, ओमप्रकाश कुलरिया, नवरत्न धामू,लविश गहलोत व हिमांशी पंवार,व नितेश आसदेव, शेखर भाटी व ओमप्रकाश सोनी” होंगे।। उपरोक्त जानकारी हरिकिशन नागल द्वारा दी गई…

Author