Trending Now












बीकानेर,श्रीमद्भागवत कथा में स्कमणी विवाह पर रासलीला बीकानेर अवधूत संत पूर्णानंद की 56वीं पुण्यतिथि पर भीनासर स्थित सेठ बंशीलाल राठी की बगेची में चल रहे महोत्सव में शनिवार को कथावाचक आशाराम व्यास ने रुकमणी विवाह एवं गोपियों के साथ रासलीला आदि प्रसंगों की संगीतमय प्रस्तुति दी एवं कलाकारों ने आकर्षक वेशभूषा में रासलीला प्रस्तुत की । नव संवत्सर की महता पर प्रकाश डालते हुए न होटल जाएंगे, न डिस्को जाएंगे , नया साल सांवरिया तेरे ,दर पर मनाएंगे गीत की संगीतमय प्रस्तुति दी । उन्होंने अपनी परंपराओं ,संस्कारों, धार्मिक मान्यताओं और रीति-रिवाजों का अनुसरण करने की अपील की । व्यास ने योग , ज्ञान और भक्ति मार्ग के माध्यम से ईश्वर प्राप्ति के विभिन्न आयामों की प्रंसगों के साथ विस्तार से चर्चा की । महोत्सव में भक्तों के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा । सामूहिक आरती , रुद्राभिषेक, हवन ,सामूहिक संकीर्तन आदि कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए ।

Author