बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं ब्रह्मलीन “समाजसेवी राधेश्याम जी आचार्य” परिवार” के तत्वाधान में शीतला गेट के बाहर हनुमान मंदिर के पास स्थित “कथा स्थल आचार्य पैलेस भवन”मे दिनांक 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक नित्य प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से लेकर सांय 5:30 बजे तक रोजाना “सदगृहस्थ संत मनुजी महाराज के सानिध्य में कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा। नवरात्र के पावन पर्व काल में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन “समाजसेवी राधेश्याम जी आचार्य की स्मृति” में किया जाएगा। आज उपरोक्त बाल संत श्री छैल बिहारी जी महाराज के द्वारा हो रही भागवत सप्ताह कथा के बैनर का विमोचन आज पुष्टिकर गायत्री मंदिर, नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गायत्री माता मंदिर प्रांगन में “परम गायत्री उपासक “पंडित जुगल किशोर ओझा” (पुजारी बाबा) के कर कमलों द्वारा किया गया! उपरोक्त अवसर सद्ग्रहस्थ संत मनूजी महाराज, भगवती स्वरूपा कन्या शिवांन्गी आचार्य, मनोज आचार्य, नृपेन हर्ष, देवकिशन गैपाल, ओमप्रकाश कुलरिया, आदि उपस्थित रहे।उपरोक्त श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीमती विमला देवी आचार्य परिवार के यजमानत्व मे समाजसेवी राधेश्याम जी आचार्य की स्मृति में आयोजित की जा रही है। कथा मे “मुख्य यजमान शिक्षाविद् श्रीमती विमला देवी आचार्य परिवार” है” कथा मे “युवा पत्रकार हेमन्त उपाध्याय एवं नृपेन हर्ष”,कथा के प्रभारी होंगे। संस्थान कथा समिति मे हरिकिशन नागल, दैवकिशन गैपाल, ओमप्रकाश कुलरिया,
नवरत्न धामू,व नंदनंदिनी पुरोहित,शेखर भाटी,व नितेश आसदेव होंगे..