बीकानेर,सार्दुल गंज में रोटरी क्लब के सामने स्थित श्री बाबा रामदेव गार्डन में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में रविवार को श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह, फागोत्सव व उसके बाद बाबा रामदेवजी व श्रीकृष्ण के भजनों का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में श्याम देराश्री के गाएं कृष्ण व बाबा रामदेवजी के भक्ति गीतों पर मोनिका व आशीष कल्ला एवं पार्टी ने भगवान कृष्ण, रुक्मणी, राधा व ग्वाल बाल का स्वरूप् धारण कर नृत्य कर उपस्थितजनों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। विभिन्न तरह के पुष्पों, इत्र व सुगंधित गुलाल से ठाकुरजी को होली खेलाई गई।
कथा के संयोजक समाज सेवी रामदेव अग्रवाल रंगवाला, श्रीमती सरला, मधुसुदन, संगीता, नरेश-रीतिका, तनिष्का, राधे कृष्णा, माहि-श्लोक, प्रभात मधु जोधाणी मंजू अग्रवाल आदि ने ग्वाल बाल, सखी व कान्हा, गोपिका का स्वरूप् धारण कर नृत्य करते हुए कार्यक्रम में भक्ति आनंद की श्रीवृद्धि कर दी। कथावाचक सुखदेवजी महाराज ने कहा कि कलयुग में गौ माता की भक्ति व सेवा करें। अंतिम दिन सोमवार के दिन दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक कथा चलेगी तथा उसके बाद भगवान श्रीकृृष्ण व गौमाता के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा