
बीकानेर,आज नोहर जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा भगत सिंह चौक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें नोहर को राज्य सरकार द्वारा हाल में बनाए गए जिलों में नोहर का नाम नहीं होने पर रोष प्रकट किया गया और अपनी मांग को मजबूती से सरकार के सामने रखने के लिए जिला संघर्ष समिति मे11 सदस्यों मे मजबूती प्रदान करने के लिए सयोजक महंत योगी गोपाल नाथ को बनाया गया आम सभा के बाद तहसील के सभी समाजिक संगठन वह व्यापारिक संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम नोहर को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में विस्तार से जिले बनने के सभी मापदंड पूरे के उपरांत जिला नहीं बनाने पर क्षेत्र की जनता द्वारा मांग की गई कि तुरंत ही जनता की आवाज सुनी जावे जिले बनाने की मांग को मजबूती देने के लिए प्रत्येक गांव स्तर पर कमेटियां का निर्माण कर आगामी 4 अप्रैल 2023 वार मंगलवार उपखंड कार्यालय के सामने एक महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया इस महापंचायत में संघर्ष समिति के सभी राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठनों आदि समेत नोहर भादरा रावतसर पल्लू साहवा की जनता को भी शामिल होने का निमंत्रण पत्र देगी आज की आम सभा में वक्ताओं में रामकृष्ण भाकर काशीराम गोदारा श्रीराम व्यास राम कुमार स्वामी राजेश कंकर वेद प्रकाश तिवारी अमर सिंह पूनिया धर्मपाल गोदारा हनुमान प्रसाद शर्मा जगदीश ढाका गौरव पारीक मांगीलाल नायक आरिफ टाक धरम वीर गोदा रतनलाल अरोड़ा प्रताप सिंह महरिया अमर सिंह बाबूलाल भारती साहरण बसंत तिवारी पूनम हिसारिया डॉक्टर श्रेया सिपानी गिरधारी नाई आरिफ रावण महेश शर्मा नारायण स्वामी रामनिवास गोदारा प्रताप सरपंच सुशील जोशी इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे सरकार के विरुद्ध सभी ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया