Trending Now


 

 

बीकानेर,संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में शनिवार को दानदाताओं ने घोषणाएं की । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि आज 4 दानदाताओं ने घोषणाएं की ।1 मामराज भादु पुत्र जैसाराम भादु निवासी इन्दपालसर गुसाईंसर ने 3.31 लाख की लागत से सुविधा युक्त कमरा निर्माण की घोषणा की ।
सहयोग राशि की घोषणा
1 हनुमान प्रसाद पुत्र नानुराम सिहाग बरजांगसर
2 श्रवणराम पुत्र अमराराम जाखड़ धर्मास
3 ओमप्रकाश पुत्र लाभूराम गोदारा बरजांगसर
छात्रावास मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच, लक्ष्मणराम खिलेरी, पूर्व सरपंच नेताराम गोदारा, पूर्व सरपंच भंवरलाल गोदारा, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, डालूराम कस्वां, गणेश पोटलिया, रामचन्द्र गोदारा, गंगराम जाखड़, सहिराम सायच, गोपाल पोटलिया, नारायण गोदारा, पूनम पोटलिया, धर्मवीर डांगी, सुगनाराम गोदारा, तोलाराम गोदारा, रामप्रताप गोदारा, किशन चोटिया, रामनिवास चोटिया, दयानन्द बेनीवाल, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Author