Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बाल दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक पीजी कॉलेज द्वारा आयोजत कार्यक्रम मे चित्रकार रामकुमार भादाणी द्वारा बीकानेर गोल्डन आर्ट अकादमी की ओर से सुनहरी कलम की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बीकानेर के विधायक जेठानंद जी व्यास द्वारा किया गया। साथ ही संस्थान के राम जी व्यास तथा राजा राम चॉयल द्वारा किया गया।
भादाणी ने बताया कई इस प्रदर्शनी में बीकानेर की समृद्ध संस्कृति के साथ कलात्मक विरासत को प्रदर्शित किया गया है , कॉलेज व स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को इस कला कई बारीकीयों से रूबरु करवाया। जिसमें लुप्त होती सुनहरी कलम उस्ता कला को जीवंत करने मे अपना योगदान से सके। इस अवसर पर , विधायक जेठानंद जी व्यास ने कहा कि यह प्रदर्शनी बीकानेर की कलात्मक विरासत को बढ़ावा देने में मदद करेगी और युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करेगी। भादाणी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और लुप्त होती कला को जीवंत करने के लिए काफ़ी समय से प्रयासरत हैं ।

Author