Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में स्थानीय स्पोर्ट्स स्कूल फुटबॉल मैदान पर जारी बीएफसी अंडर – 20 फुटबॉल लीग 2025 के पांचवें दिन तीन लीग मैच खेले गए, आयोजन से जुड़े नीरज चौधरी ने बताया कि दिन का पहला मैच रयान इंटरनेशनल और मालासर एफसी के मध्य खेला गया जिसमें मालासर ने लीग की पहली जीत दर्ज की मालासर ने 5 – 0 से एकतरफा जीत दर्ज की, मालासर की तरफ से पंकज ने तीन, अरविंद और हंसराज ने एक – एक गोल किया, दूसरा मैच मास्टर उदय फुटबॉल क्लब और स्पोर्ट्स स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्कूल ने 2 – 0 से जीत दर्ज की, स्पोर्ट्स स्कूल की तरफ से अयान और हिमांशु ने एक – एक गोल किया, दिन का तीसरा और अंतिम मुकाबला सादुल फुटबॉल एकेडमी और एफसीबीयू के मध्य खेला जिसमें एकेडमी ने 1 – 0 से मैच अपने नाम किया, एकेडमी की तरफ से एकमात्र गोल आदित्य ने किया। लीग में शनिवार को तीन मैच खेले जाएंगे।

Author