










बीकानेर,बीकानेर फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में स्थानीय स्पोर्ट्स स्कूल फुटबॉल मैदान आयोजित दस दिवसीय बीएफसी अंडर – 20 फुटबॉल लीग 2025 का समापन आज हुआ, समापन समारोह में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्टाफ ऑफिसर अशोक शर्मा, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, कालासर सरपंच राम लक्ष्मण गोदारा, खेल विभाग से हेमाराम जाट, क्रीड़ा भारती बीकानेर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, सरपंच राजपाल कुलहरी, जिला उपशिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष भरत पुरोहित, कोच मोहम्मद अमीन चौहान, कोच रफीक चौहान, जिला ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष एव बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित खेल जगत की कई हस्तियां शामिल हुई, आयोजन सचिव भैरूरतन ओझा ने बताया कि समापन से पूर्व अंतिम दिन तीन मैच खेले गए पहला मैच एफसीबीयू और रयान इंटरनेशनल के मध्य खेला गया, रयान को 3 – 0 से वॉकओवर के आधार पर विजेता घोषित किया, दूसरा मैच मास्टर उदय फुटबॉल क्लब और मालासर एफसी के बीच खेला गया, मालासर ने 2 – 0 से एकतरफा जीत दर्ज की, तीसरा और अंतिम मुकाबला सादुल फुटबॉल एकेडमी और स्पोर्ट्स स्कूल के मध्य खेला गया, एकेडमी 3 – 0 से विजयी रही। आयोजन से जुड़े देवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि दस दिन चले आयोजन में 30 मैच खेले गए जिसमें सभी टीम ने 10 – 10 मैच खेल, सादुल फुटबॉल एकेडमी ने 10 के से 9 मैच में जीत हासिल की तथा एक मैच ड्रॉ खेल 28 अंकों के साथ प्रतियोगिता की विजेता बनी तथा 17 अंकों के साथ स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर उपविजेता रही। प्रतियोगिता में सबसे अधिक 13 गोल करने वाले आशीष धनखड़ को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, विशन सिंह को बेस्ट गोलकीपर, आशुसिंह को बेस्ट डिफेंडर, जसवंत सिंह को बेस्ट मिडफील्डर तथा स्पोर्ट्स स्कूल के तन्मय सेठिया को प्रतियोगिता का उभरता हुआ (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट) खिलाड़ी चुना गया। विजेता, उपविजेता और व्यक्तिगत पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए एवं आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया।
