Trending Now












बीकानेर,नापासर,आज एकात्म मानववाद के प्रणेता महान कर्म योगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर नापासर कस्बे में भाजपा के युवा नेता अजय काजला ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में पेपलेट बांटकर योजनाओं से जोड़ने का आग्रह भी किया,
अजय काजला ने बताया कि भारत का नाम आज विश्व पटल पर अंकित हो गया है क्योंकि जिस प्रकार से भारत के प्रधानमंत्री 2014 में जब से मोदी जी बने हैं तब से लेकर आज तक आमजन तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाना उनका सर्वोपरि लक्ष्य था, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कोष की बात हो या जनधन खातों की बात हो गरीब लोग बैंक में खाता तक नहीं खुला पाते थे लेकिन मोदी जी ने आम व्यक्ति का जीरो बैलेंस में खाता खुलवा दिया, चाहे भारत की बात विश्व पटल पर मोदी जी ने जिस प्रकार से रखी और जिस प्रकार से मोदी जी दूसरे देशों में जाते हैं तो उनके प्रति जनता का विश्वास देखने को मिल रहा है उसे यह प्रतीत हो रहा है कि वास्तव में ही भारत का नाम विश्व पटल पर छाया हुआ है
भाजपा नेता अजय काजला ने लोगों से भाजपा से जुड़ने का आह्वान किया, और मोदी सरकार के हाथ मजबूत करने को कहा
आज नापासर कस्बे में जनसंपर्क किया और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पेपलेट वितरित किए
भाजपा नेता अजय काजला के साथ रुनिया बडाबास के पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण जाट, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मुखराम गोदारा, पूर्व मंडल मंत्री मुखराम मूंड, युवा मोर्चा के रामप्रताप नैण, ओबीसी मोर्चा के नेम गिरी गोस्वामी, सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता साथ थे,

Author