Trending Now







बीकानेर, राजस्थान जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के संबंध में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि विशेष ग्राम सभा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भौतिक सत्यापन से शेष रहे लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का तकनीकी कारणों से विगत कुछ समय से मनीऑर्डर से भुगतान प्रोसेस नहीं हो रहा है, उनकी भी समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत 2 लाख 61 हजार 322 पेंशनर्स लाभान्वित हो रहे है। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 97 हजार 603 एवं शहरी क्षेत्र में 63 हजार 719 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स है। अब तक कुल 1 लाख 55 हजार 139 पेंशनर्स ने वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया है। भौतिक सत्यापन से वंचित रहे पेंशनर्स को 31 दिसम्बर तक स्वयं का वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सभी पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे तथा किसी पात्र व्यक्ति की पेंशन को गलत तथ्यों के आधार पर भविष्य में निरस्त नहीं किया जाए। इसके अतिरिक्त कोई भी अपात्र व्यक्ति अनुचित दस्तावेजों के आधार पर पेंशन का लाभ नहीं प्राप्त करें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि यदि किसी पात्र व्यक्ति की पेंशन को निरस्त किया गया है तो ग्राम सभा की अनुशंषा के साथ पुनः प्रारंभ किया जायेगा। साथ ही ग्राम सभा से प्राप्त पेंशन प्रकरणों को री-ऑपन की कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा में पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के जनआधार एवं आधार में संशोधन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Author