Trending Now












बीकानेर,परम पूज्य आचार्य श्री तुलसी के २८ वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान, गंगाशहर द्वारा सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका आरंभ मंगलवार को तीन दिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर के साथ हुआ। यह शिविर २० जून तक चलेगा।
आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के महामंत्री दीपक आंचलिया ने बताया कि सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार १८ जून को आशीर्वाद भवन में  त्रिदिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर के साथ हुई। शिविर में विभिन्न राज्यों और जिलों से ११४ महिलाएं, पुरुष एवं युवक-युवतियां भाग ले रही है। शिविर में प्रेक्षाध्यान का प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली और जयपुर से पधारे प्रशिक्षक एवं लाडनूं जैन विश्व भारती से पधारी समणी डॉ. मंजू प्रज्ञा जी एवं समणी स्वर्णप्रज्ञा जी ने ध्यान की बारिकियों से सभी को अवगत कराया।

कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती ममता रांका ने बताया कि यह सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती  मुनिश्री श्रेयांसकुमारजी एवं सुशिष्या शासन श्री साध्वी संयमश्रीजी, शशिरेखाजी, मंजूप्रभाजी एवं साध्वी ललितकला जी, चरितार्थप्रभा जी एवं प्रांजलप्रभाजी के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत १८ जून मंगलवार से २० जून तक त्रिदिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर चलेगा। इसके बाद २१ जून को साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी एवं साध्वी प्राजंल प्रभा जी शांति निकेतन सेवा केन्द्र में आचार्य तुलसी के अवदानों पर व्याख्यान माला प्रात: ८.४५ बजे से आयोजित होगी। इसी प्रकार २२ जून को सांय ५ बजे आशीर्वाद भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन साध्वी श्री चरितार्थप्रभा जी (पूर्व उप कुलपति जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय) के सानिध्य में  आयोजित की जाएगी।
तुलसी मेरी दृष्टि में (अभिव्यक्ति प्रतियोगिता) का निर्णायक राउंड आशीर्वाद भवन  में रात्रि ७ बजे और तुलसी आइडल-२०२४ का निर्णायक राउंड ठीक उसके बाद आशीर्वाद भवन में संपन्न होगा।

जप अनुष्ठान का कार्यक्रम २४ जून को सुबह ६ से ७ बजे तक एवं तत्पश्चात सुबह ९ बजे श्रद्धार्पण समारोह आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनिवृंद व साध्वीवृंद के सानिध्य में  नैतिकता के शक्ति पीठ पर आयोजित होगा। इसी दिन शाम ७.३० बजे भक्ति संध्या के साथ सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का समापन होगा। जिसमें सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा गुरुदेव तुलसी को समर्पित  भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। नैतिकता के शक्तिपीठ पर आयोजित होने वाले भक्ति संध्या में मुख्य गायक कलाकार श्री ऋषि दुग्गड़, डाकलिया बंधु, सुश्री अभिलाषा बांठिया, सुश्री हेमलता लालाणी, श्री पिन्टु स्वामी, श्री राजेन्द्र बोथरा, सुश्री कोमल पुगलिया एवं अन्य ख्यातिप्राप्त गायक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुती देकर श्रोताओं को आनन्द से साराबोर करेंगे।

Author