Trending Now




बीकानेर,प्रचार प्रसार का शोर शराबा थमने से पहले कोलायत से कांग्रेस के प्रत्याशी भंवरसिंह भाटी ने गुरूवार को कोलायत के मुख्य बाजार सहित बज्जू बाजार में जनसंपर्क कर अपने लिये वोट मांगे। इस दौरान मुख्य बाजार में एक एक दुकान संचालकों व घर घर लोगों से मिले। भाटी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गत् पांच साल में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं और आम लोगों से जुड़ी विकास की योजनाओं को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने दिल से काम किया है। 2600 करोड का बजट कोलायत क्षेत्र में आया है। आठ कॉलेज खुलना,सड़कों का जाल बिछना,स्वास्थ्य केन्द्र खुलना,नई स्कूलें खुलना सहित अनेक विकास कार्य हुए। उनकी सोच है कि विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे है। कोलायत को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना है इस सोच के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि चुनाव का यह समय आमजनों को कांग्रेस के साथ जोडऩे का है, क्योंकि यह वक्त है राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का। हमें सभी वर्गों को साथ लेकर शांतिपूर्ण तरीके से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाना है। धर्म व जाति के नाम पर भ्रमित करने वाले भी लोग दिखाई देंगे। हमें इनसे सावचेत रहना है। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों की पार्टी है। यह किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। भाटी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के परिवारजन को जनता अनेक बार मौका दे चुकी है। उस समय उन्होंने विकास नहीं करवाया। अब किस मुंह से जनता के बीच जा रहे है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी का जगह जगह जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उनके साथ कांग्रेस के मंडल,वार्ड स्तर के पदाधिकारी,देहात पदाधिकारी,पंचायत समिति प्रधान,पंचायत समिति के सदस्य,सरपंच,पंच व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*बज्जू के मार्केट में किया जनसंपर्क* कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने आज बज्जू मार्केट में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने के लिए जनसंपर्क किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने प्रत्येक दुकानदार से कांग्रेस को जिताने की बात कही। उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने पर जोर दिया और कहा कि एक विधायक के नाते बज्जू में उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, दो राजकीय कॉलेज, उच्च क्षमता का जीएसएस, सांखला फांटा से बज्जू तक रोड के नवीनीकरण व चौड़ाइकरण के कार्यों के साथ इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की जानकारी दी। उन्होंने रणजीतपुरा, गौड़ू, बीकमपुर, बसलपुर,राववाला सहित सीमावर्ती गांवों में पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाने की जानकारी दी। भाटी ने अपना जनसंपर्क अभियान न्यू बस स्टैंड से शुरू करते हुए पूरे मार्केट की दुकानों पर मतदाताओं से संपर्क साधा।

Author