बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार द्वारा बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में विगत 41 दिनो से समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के तत्वावधान में११ हजार पौध वितरण व साथ ही साथ बालसंत द्वारा पशु पक्षी सेवा का अभियान निरन्तर 41 दिन से चल रहा है। उसी श्रंखला मे बालसंत द्वारा विगत दो दिवस तक बीकानेर जिला उधोग संघ के माध्यम से १०० बड़े फलों के पौधे व ४०० छोटे फुलों के पौधे “बालसंत जी व धामू परिवार के द्वारा शाना इंटरनेशनल स्कूल” में जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया के संरक्षण में सावन पारीक को भेंट किये गये थे।इसी श्रंखला में आज प्रातः शाना इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सोहनलाल जी गट्टाणी की पुण्य स्मृति में स्कूल परिसर मे आयोजित हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया,, जिसमे बीकानेर में विगत 2 वर्षों से निरंतर प्रत्येक तीन माह बाद आज तक 33000 से अधिक पर्यावरण संरक्षण हितार्थ सबसे छोटी कम उम्र की अवस्था में 6 वर्ष की अवस्था से बाल्यकाल में कथा वाचन करते आ रहे बाल संत श्री छैल बिहारी जी महाराज द्वारा संभाग में सर्वाधिक निशुल्क पौधा वितरण सेवा करने पर” और हजारों पौध वितरण करने पर आज शाना इंटरनेशनल स्कूल परिसर मे भव्य तिलक एवं मोमेंटो प्रदान कर बाल संत श्री छैल बिहारी जी महाराज का स्वागत सम्मान हर्ष पूर्वक किया गया।।उपरोक्त पौधारोपण वृक्षारोपण में कार्यक्रम में मुख्य आशीर्वाद देने पधारे स्वामी विमर्शानंद जी महाराज अधिष्ठाता शिव मठ शिवबाड़ी, एवं प्रशासनिक अधिकारियों में बीकानेर जिला कलेक्टर, श्री नमित मेहता बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा, वरिष्ठ उद्योगपति श्री शशिमोहन मूंधड़ा श्री रामचंद्रा व कमलेशचन्द्रा,एवं राजस्थान के प्रसिद्ध “समाजसेवी ऊधोगपति डीपी पचीसिया की उपस्थित व समस्त संगठन संस्थाओं के पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के कर कमलो द्वारा” बालसंतजी का”इतनी छोटी बाल्यावस्था में ही भागवत कथा प्रसार माध्यम”से हजारों पौधे वितरण करने पर” बालसंत छैल बिहारी जी महाराज का स्वागत सम्मान व अभिनंदनकिया गया।।साथ ही साथ वर्तमान की 11000 को वितरण यात्रा के अवसर पर पौध वितरण करने पंहुची पोध यात्रा मे बाल संत व रुपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू द्वारा सेंकडो तुलसी व फुलों के पौधे वितरण किये गये।उधोगपति”रूप किशोर नवरत्न शिवलाल धामू,परिवार का भी स्वागत सन्मान तिलक अभिनंदन द्वारा शाना इंटरनेशनल स्कूल परिसर में किया गया।समाजसेवी धामू परिवार के तत्वावधान मे ११००० पौध वितरण प्रकृति पर्यावरण संवर्धन संरक्षण निमित्त पौध महायात्रा के साथ रोजाना १ क्विंटल चुग्गा चारे द्वारा पशु पक्षियों की सेवा का अभियान भी चलाया गया।।ग्यारह हज़ार पौध वितरण”व पशुओं पक्षियों हेतु चारा चुग्गा पानी के पंरिडे व गायों बछडों व निराश्रित नंदियो की सेवा संस्थान व समाजसेवी हनुमान जी धामू परिवार के साथ सेवाश्रम मे हरिकिशन नागल,
मुलचंन्द सुथार,ओमप्रकाश कुलरिया देवकिशन गैपाल,सीमा पुरोहित,नंदिनी पारीक,नितेश आसदेव,शेखर भाटी,आदि अपनी सेवा दे रहे हैं।