
Bikaner राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर में कार्यरत डॉ आलोक व्यास (प्रवक्ता रसायन) द्वारा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रथम वर्ष (सेमेस्टर पद्धिति)के विद्यार्थियों हेतु लिखित पुस्तक “अनुप्रयुक्त रसायन” का विमोचन माननीय मंत्री श्री बी डी कल्ला ने सर्किट हाउस में किया। इस अवसर पर श्री बीडी कल्ला ने तकनीकी शिक्षा को सरल भाषा मे उपलब्ध करवाने पर बल दिया। पुस्तक लेखक डॉ आलोक व्यास ने बताया कि यह पुस्तक प्राविधिक शिक्षा मंडल, जोधपुर के नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित है और सेमेस्टर पद्धति के विद्यार्थी के लिए लाभदायक होगी और इस पुस्तक को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए सरल भाषा में लिखा गया। इस अवसर पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ महेंद्र व्यास भी उपस्थित थे ।