Trending Now




बीकानेर,आईपीएल मैचों का रोमांच अलग ही है। हर साल इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले देखने के लिए लाखों लोग स्टेडियम तक पहुंचाते हैं ,लेकिन जो लोग महंगे टिकट खरीद कर स्टेडियम तक नहीं जा सकते ,ऐसे लोगों को क्रिकेट का रोमांच दिलाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने व्यवस्था की है। बीसीसीआई की ओर से

देश भर के 45 शहरों में फैन पार्क लगाए जाएंगे। इनमें से एक बीकानेर के धरनीधर खेल मैदान पर भी फैंस पार्क लगेगा। बीसीसीआई के प्रतिनिधि अमित सिद्धेश्वर ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि इस पार्क में प्रवेश निशुल्क है , अंदर पानी भी निशुल्क है और अपनी पसंदीदा टीम को चाहिए करने के लिए उन्हें टी-शर्ट ब्लेजर्स पॉपुलर भी निशुल्क उपलब्ध ही करवाए जाएंगे

23 मार्च को दोपहर 3:30 बजे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा ,शाम को 7:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा।। अगले दिन 24 मार्च को दोपहर 3:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स
और शाम 7:30 बजे गुजरात टाइटंस में मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएंगे। इन चारों मैचों के दौरान 18 गुना 32 फीट की लंबी चौड़ी स्क्रीन पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

 

Author