Trending Now












चूरू, राजस्थानी फिल्म बावळती राजस्थान फिल्म फेस्टिवल अवार्ड नाइट में शामिल हो गई है। फिल्म बावळती के निर्माता निर्देशक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि राजधानी जयपुर में होने वाले दसवें राजस्थान फिल्म फेस्टिवल अवार्ड नाईट 2022 हेतु आवेदन किया था। इस पर बावळती को राजस्थान फिल्म फेस्टिवल अवार्ड नाईट 2022 में शामिल कर लिया गया है। अन्य फिल्मों के साथ बावळती को भी ज्यूरी द्वारा देखा जाएगा।राजस्थान फिल्म फेस्टिवल अवार्ड नाईट 2022 में कई फिल्म सितारों की मौजूदगी रहेगी। शेखावत ने बताया कि यह फिल्म 26 अगस्त से सुजानगढ़ के मूनलाइट सिनेमा हॉल में रिलीज होगी। चन्द्र फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र मिला हुआ है। फिल्म में गीतिका डीगवाल, राज कुमार नायक, चन्द्र कांता चंद्रेश, पवन तोदी, सरोज बरोड़, हरि हरनी, सुशील जोशी, बीरबल नोखवाल, आरती बरोड़, बाबूलाल तुनगरिया, वासुदेव सिहाग, आशुतोष उपाध्याय, मंगल व्यास भारती, मोहम्मद जावेद, बाल कलाकार अनुष्का पूनिया ने अहम भूमिका निभाई है। अभिनेता अफजल हसन गौरी और पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भी अथिति कलाकार के रूप में अभिनय किया है। फिल्म के गीत दिग्विजय सिंह गोगटिया व राजेन्द्र सिंह ने लिखे हैं। संगीत राजेन्द्र शरणोत और शंकर माहेश्वरी ने दिया है। गीतों को आवाज रघुवीर सिंह राठौड़ रूपलीसर, सोनू माहेश्वरी सुजानगढ़ और राधेश्याम दर्जी घांघू ने दी है। डीओपी और संपादक पंकज सोनी हैं। चन्द्र फिल्मस प्रोडक्शन की यह दूसरी फिल्म है जो राजस्थान फिल्म फेस्टिवल अवार्ड नाईट में शामिल हो रही है। इससे पहले वर्ष 2018 में फिल्म आपां नै तो बेटी बचाणी है ने कई पुरस्कार जीते थे।

Author