












बीकानेर,बीकानेर के पवनपुरी दक्षिण विस्तार एवं हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आज विद्या की देवी माँ सरस्वती का प्राकट्य उत्सव ‘बसन्त पंचमी’ पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालयों में विशेष पूजन, श्रृंगार और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
माँ सरस्वती का भव्य श्रृंगार और पूजन
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और विशेष श्रृंगार के साथ हुआ। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रचना गुप्ता ने विधि-विधान से माँ शारदा का पूजन किया। इस दौरान देवी को ऋतु अनुकूल रेवड़ी और बेर का विशेष भोग लगाया गया। प्राचार्य गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बसन्त पंचमी के आध्यात्मिक और शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह दिन ज्ञान, कला और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी को समर्पित है और विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन व विद्या प्राप्ति के प्रति सदैव समर्पित रहना चाहिए।
पीतांबर रंग में रंगा विद्यालय परिसर
बसन्त ऋतु के आगमन का स्वागत करते हुए विद्यालय का वातावरण पूरी तरह ‘पीला’ (बसन्ती) नजर आया। उत्सव की परंपरा को निभाते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पीले रंग के विशेष वस्त्र धारण किए थे। पीले फूल और सजावट से पूरा परिसर भक्तिमय और उल्लासपूर्ण दिखाई दे रहा था।
कृष्ण भोग के तहत विशेष भोज का वितरण
कार्यक्रम संयोजक रवि आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती पूजन के पश्चात विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। ‘कृष्ण भोग’ पहल के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को माँ सरस्वती के प्रसाद के साथ-साथ विशेष भोजन परोसा गया। इस भोजन में विद्यार्थियों को मिठाई, नमकीन एवं ताजे फलों का अतिरिक्त वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में विद्यालय स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान जगदीश ढाका, मंजू, सविता राव, संतोष पुनिया, अनीता, मदन, अरविन्द, मोहम्मद रमजान, विमला मीणा, ललित मुंजाल और रामकुमार कासनियां सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से आरती की और शिक्षा के प्रसार का संकल्प लिया।
