Trending Now




बीकानेर,बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा कचहरी परिसर में रोटरी प्याउ के पास बने बार रूम नं. 4 का जीर्णोद्धार के पश्चात् लोकार्पण समारोह आज आयोजित किया गया, बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बार रूम नं. 4 का लोकार्पण सुश्री सिद्धि कुमारी , विधायिका ( पूर्व विधानसभा क्षेत्र), बीकानेर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव हितेश कुमार छंगाणी ने बताया कि उक्त बार रूम नं. 4 जो काफी जीर्ण-शीर्ण हो गया था जिसका जीर्णोद्धार सुश्री सिद्धि कुमारी, विधायिका (पूर्व विधानसभा क्षेत्र), बीकानेर द्वारा करवाया गया जिसके लिए बार एसोसिएशन, बीकानेर विधायिका का आभारी है। विधायिका सिद्धि कुमारी द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि बार एसोसिएशन, बीकानेर व अधिवक्ता समुदाय भी मेरा परिवार है जिसके हर कार्य में मेरा सहयोग सदैव बना रहेगा । आज के समारोह में बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, बार कौंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, सचिव हितेश कुमार छंगाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, सह-सचिव मनोज बिश्नोई ( अलाय), कोषाध्यक्ष आसु प्रकाश पारीक, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अली भाटी, ओ.पी. हर्ष, विवेक शर्मा, कमल नारायण पुरोहित आदि ने माननीया सिद्धि कुमारी जी का अभिनन्द कर आभार व्यक्त किया। साथ ही विधायिका सिद्धि कुमारी जी ने नई कोर्ट परिसर के द्वितीय व तृतीय मंजिल पर

नवनिर्मित क्यूबिक चैम्बर्स का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन, बीकानेर के सह-सचिव शांति शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, पुस्तकालय अध्यक्ष मदन सुरोलिया, पवन स्वामी, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, सह मीडिया प्रभारी ज्ञान शर्मा, वरि. अधिवक्ता करण सिंह तंवर, सुरेश चन्द्र व्यास, मांगू सिंह राठौड़ लोहा, ओम सिंह शेखावत, ओपी हर्ष, शिवचन्द भोजक, सुरेश श्रीमाली, मनोज भादाणी, गिरीराज सिंह भाटी, संजय गौतम, रघूवीर सिंह राठौड़, सुरेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह सेंसवास, सुरेश नारायण पुरोहित, राजकुमारी पुरोहित, राकेश खान, सुनील आचार्य, जीतु सेवग, विजय दीक्षित, सुनीता दीक्षित, अजय जोशी, घनश्याम जनागल, श्याम पंवार, आई.टी. सेल प्रभारी प्रदीप हर्ष, रणधीर सिह, शैलेन्द्र शर्मा, यश तंवर, महावीर शर्मा, वैद प्रकाश रामावत, सरजीत सिंह राठौड़, विजय पारीक, जयदीप सिंह राजवी, अभय सिंह राठौड़, संदीप सिंह शेखावत, मोती सिंह राठौड़, लालदास स्वामी अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

Author