












बीकानेर,नवनिर्वाचित बार आध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने सर्वप्रथम अपने अधिवक्ताओं की टीम को साथ लेकर अधिवक्ताओं के लिए ही नहीं आम जनता को राहत दिलाने का कार्य किया, जिसने मुख्य रूप से पुरानी कचहरी परिसर में स्थित पुराने कोषागार से सटे मुख्य सड़क पर स्थित स्टाम्प व चाय के 7 खोखे व श्रीडूंगरसिंह जी मूर्ति के पीछे मुख्य सड़क पर स्थित स्टाम्प विक्रेताओं के 6 खोचे हटवायें गये जिसके परिमाणस्वरूप अब आवागमन में ज्यादा सुविधा हुई है।
यह कि उक्त कार्य के लिए सहयोग करने के लिए कुलराज मीणा, सचिव, बीकानेर विकास प्राधिकरण, महेन्द्र सिंह रत्नू, तहसीलदार व प्रदीप भारण, प्रवर्तन अधिकारी, नगर निगम, बीकानेर धन्यवाद ज्ञापित किया व पुराने कचहरी परिसर के पार्किंग स्थल की साफ-सफाई व जगह-जगह कचहरी परिसर में पानी के लिकेज व सीवरेज की साफ-सफाई व सगसस्था के निजात के लिए आग्रह किया गया जिसमें यथासंभव शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। तथा अधिवक्ताओं की कॉलोनी के संबंध में भी वार्तालाप कर मांग रखी गई। इस वार्तालाप में पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा सुरेन्द्रपाल शर्मा, मंवर विश्नोई, हेमन्त सिंह, राम विश्नोई, विशाल सिंह, चमकिसन कड़वासरा, महेश बाना, ताराचंद उपाध्याय आदि अधिवक्ता शामिल थे।
