Trending Now




बीकानेर,बार एशोसिएशन नोखा के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया , जिसमे बार एशोसिएशन नोखा के वकीलों के द्वारा , एक अधिकारी के पास 3-3 पदों का अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण कोई भी कार्य समय पर नही किया जा रहा हैं , तहसीलदार नोखा के पास उपपंजीयक नोखा का अतिरिक्त कार्यभार हैं , साथ ही नगरपालिका नोखा के अधिशासी अधिकारी का कार्यभार भी हैं , वर्तमान में सरकार के राहत कैम्प चालू होने के कारण उनकी निगरानी का दायित्व भी तहसीलदार के पास है , नोखा तहसील के अंतर्गत दो उपतहसील होने के कारण क्षेत्र बहुत विस्तार एवं विस्तृत हैं होने के कारण कोई भी कार्य समय पर नही हो पा रहा हैं । उपपंजीयक नोखा के जरूरी एवं मत्वपूर्ण दस्तावेज 24घण्टे में पंजीयन कर के देने होते हैं परंतु पिछले 2-3 माह से कार्य पेंडिंग पड़े हैं , वसीयत , बेयनामा , गिफ्टडिड , kcc के कागजात , रहननामा, रिलीजडीड , किरायानामा , पट्टे पंजीयन आदि काम बहुत समय से रुके हुवे पड़े है , आम जन रोजना चक्कर काट कर बहुत भारी परेशान हो रहा हैं । तहसील राजस्व नोखा के महत्वपूर्ण कार्य नामान्तरण , सीमाज्ञान , पत्थरगढ़ी , न्यायालय के मौका रिपोर्ट , रोजमर्रा के काम जाती, मूल , जन्म मृत्यु, प्रमाणपत्र आदि का कार्य समय पर नही किया जा रहा हैं। ,नगरपालिका नोखा के अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण वहां पर भी पट्टे जैसे महत्वपूर्ण कार्य एवं अनेक काम जो समय पर नही किया जा रहा हैं ,जिससे सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम एवं योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जनता को समय पर लाभ नही मिल रहा हैं जिस कारण सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा हैं , आम जन कार्यालय के रोजाना के चक्कर लगा कर बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं एवं जनता में बहुत भारी नाराजगी और रोष हैं । माननीय मुख्यमंत्री महोदय तहसीलदार नोखा के कार्य समय करवाने के लिये पाबन्द करें एवं पत्रक कार्यभार से तत्काल मुक्त करें जनहित के कार्य समय पर हो सके एवं अन्य अधिकारियों की नियुक्ति कर सरकार के कार्यक्रमों में योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए इस अवसर पर नोखा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मांगेराम जी डूडी , वरिष्ठ अधिवक्ता रामप्रताप विश्नोई , प्रतापसिंह राठौड़ ,ओमप्रकाश बिश्नोई , विष्णु भगवान पुनिया , मनोज भार्गव , चुनीलाल , दुर्गा प्रसाद कौशिक भंवर सिंह राठौड़ सहीराम बिश्नोई मांगू सिंह घनश्याम ब्रॉड दिलीप सिंह राठौड़ मनोज डूडी , धर्मपाल पुनिया , मनफूल पुनिया , पप्पूखाँ , दीपक शर्मा , राजकुमार धरीज बिश्नोई , लेखराम , महावीर बिश्नोई , टीकम सिंह , हडमान बिश्नोई , सुनील पुनिया , जयसिंह राठौड़ , सागर शर्मा , पवन साध , इस अवसर पर सैंकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे । सभी ने एकस्वर में कहा तहसीलदार को अतिरिक्त पद भार से मुक्त कर एवं पाबंद कर सभी कार्य समय पर पूरा करवाया जावे । जनहितकारी होगा ।

Author