Trending Now

 

 

 

 

आज बार एसोसिएशन खाजूवाला किं साधारण सभा कि बैठक आयोजित हुई अध्यक्ष रोहिताश गहलोत कि अध्यक्षता में जिसमें कोषाध्यक्ष अरशद खिलजी ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जो कि आम सहमति से पारित किया फिर अध्यक्ष महोदय ने वर्ष 2022 हेतु कार्यकारणी चुनाव का प्रस्ताव रखा जिस पर पुरुषोत्तम शर्मा, अशु शर्मा, मक्खन सिह, ताराचंड जी ने सर्वसम्मति से सभी पदो पर चुनाव करने का प्रस्ताव रखा जिस पर आम सहमति से अध्यक्ष पद परश्री मोहर सिंह, सचिव पद पर कैलाश टाक तथा उपाध्यक्ष पद पर याकिर खां, कोषाध्यक्ष पद पर इदरिश अहमद दुरैशी को सर्वसम्मति से कार्यकारणी का चुनाव किया तथा पूर्व अध्यक्ष यद्री प्रसाद, सुभाष धारणिया, विनोद भोगरियां, बृजलाल चाहर, जयवीर सिंह ने नई निर्वाचित कार्यकारणी को बधाईया दी तथा निर्विरोध कार्यकारणी चुनाव पर सभी अधिवक्ताओ ने प्रसत्रग व्यक्त की।

Author