Trending Now












बीकानेर,शनिवार को बार एसोसिएशन बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह भाटी से शिष्टाचार भेंट कर सर्किट हाउस में मुलाकात की। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि शनिवार को हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ. भाटी के बीकानेर आगमन पर बीकानेर जिले की न्यायिक समस्याओं का समाधान करवाने के लिए एक ज्ञापन अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में डॉ भाटी को सौंप कर N.D.P.S. मामलात का स्पेशल सेशन कोर्ट बीकानेर में स्थापित करने,अनूपगढ़ व सुजानगढ़ की ACB के मामलों का क्षेत्राधिकार बीकानेर के सेशन न्यायालय एसीबी को सौंपने, एडीजे महिला उत्पीड़न प्रकरणों का ज्यूरिस्डिक्शन पॉक्सो और एससीएसटी कोर्ट की तर्ज पर बीकानेर संभाग मुख्यालय को प्रदान करने, मोटर दुर्घटना प्रकरणों से संबंधित समस्त मामलों की सुनवाई बीकानेर मुख्यालय पर होने, किराया अधिकरण अपील का अलग से सेशन कोर्ट बीकानेर मुख्यालय पर स्थापित हो तथा सीबीआई कोर्ट मामले से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए कोर्ट बीकानेर संभाग मुख्यालय में स्थापित किया जावे, हाईकोर्ट की तर्ज पर सेवा केन्द्र (ई-फाईलिंग सिस्टम) बीकानेर संभाग मुख्यालय में खोलने और

छत्तरगढ़ न्यायालय का क्षेत्राधिकार खाजूवाला की बजाय बीकानेर मुख्यालय पर ही रखे जाने तथा पारिवारिक न्यायालय से जुड़े ऐसे प्रकरण जिनमे एक से अधिक मामलो की सुनवाई एक ही न्यायालय में करने बाबत ज्ञापन सौंपा। जिस पर न्यायमूर्ति भाटी ने जल्द ही सभी मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने में अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, सचिव हितेश कुमार छंगाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व बार कौंसिल चेयरमेन आर. के. दास गुप्ता, बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, सहसचिव मनोज बिश्नोई (अलाय), सुश्री शांति शर्मा, प्रवक्ता अरविंद सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष आसु प्रकाश पारीक, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, पुस्तकालय सचिव पवन स्वामी, मदन सुरोलिया, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, सह-मीडिया प्रभारी ज्ञानशर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता करण सिंह तंवर, धन्ने सिंह राठौड़, दामोदर शर्मा, अजय पुरोहित, किशन सांखला, विवेक शर्मा, कमलनारायण पुरोहित, रविकान्त वर्मा, हरिश मदान, मांगू सिंह राठौड़, ओ.पी. हर्ष, संतनाथ योगी, अनवर अली सैयद, अशोक कुमार व्यास, महावीर सुरोलिया, संजय गौतम, शिव चन्द भोजक, सुरेश श्रीमाली, मनोज भादाणी, जितेन्द्र सिंह शेखावत, चतुर्भुज सारस्वत, श्याम लदरेचा, सत्यपाल सिंह शेखावत, बजरंग छिंपा, चन्द्र प्रकाश कुकरेती, बृजेश मदान, जगदीश सेवग, दीपक वर्मा, हिमांशु गौतम, प्रदीप हर्ष, जयदीप सिंह सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे

Author