Trending Now












बीकानेर,बार एसोसिएशन बीकानेर ने अहम नोटिस जारी कर यूपी पुलिस द्वारा अधिवक्ताओ पर बर्बरता पूर्ण की गई लाठीचार्ज की घटना का कड़ा विरोध किया है। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने बताया कि हापुड, उत्तर प्रदेश में महिला अधिवक्ता पर पुलिस द्वारा झूठी एफआईआर दर्ज करने पर हापुड़ अधिवक्ता समुदाय द्वारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर विरोध किया जा रहा था। इस दौरान उतरप्रदेश पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर अधिवक्ता समुदाय को घायल किया गया साथ ही गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में बदमाशो द्वारा अधिवक्ता मोनू चौधरी के चेंबर में घुसकर गोली मारकर अधिवक्ता की हत्या की गई है। जो की यूपी पुलिस एवम असामाजिक तत्वों का उक्त कृत्य क्रूरता का प्रतीक है। इस घटनाक्रम की बार एसोसिएशन बीकानेर कडे शब्दों में निंदा करती है। अधिवक्ता चाहे राजस्थान का हो या उतरप्रदेश का,बार एसोसिएशन बीकानेर सदैव पूरे हिंदुस्तान के अधिवक्ताओं के साथ है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उक्त दोनों घटनाएं दिल दहलाने वाली एवं अधिवक्ता समुदाय को झकझोर करने वाली है। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने कहा है कि इस गंभीर मुद्दे पर बार एसोसिएशन बीकानेर कल इन दोनों घटनाओं के विरोध में कार्यकारिणी समिति के साथ अहम बैठक कर अग्रिम कार्यवाही करेगी।

Author