Trending Now




बीकानेर,राजस्थान प्रदेश में वकीलों पर लगातार बढ़ते हुए हमले एवं प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किये जा रहे अभद्र व्यवहार एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु पुख्ता प्रबन्ध, न्यायालय परिसर में पुलिस चौकी पुनः चालू करवाने, यातायात व्यवस्थात सुचारू रूप से करवाने व अधिवक्ताओं की अन्य समस्यों के संबंध में बीकानेर के संभागीय आयुक्त को बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा ज्ञापन पेश किया गया। बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने अवगत करवाया कि संभागीय आयुक्त बीकानेर से बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा व्यक्तिगत रूप से मिलकर उक्त ज्ञापन से संबंधित विषयों पर कार्यवाही करने बाबत निवेदन किया तथा संभागीय आयुक्त द्वारा भी बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रतिनिधि मण्डल को सकारात्मक आश्वासन भी दिया तथा तुरंत प्रभाव से कार्य चालू करवाने, पुलिस चौकी सुचरू रूप से शुरू करने का आश्वासन दिया गया तथा इसके अलावा अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने यह भी बताया कि आज महिला दिवस के मौके पर महिला अधिवक्तागण को न्यायालय में आ रही समस्याओं एवं न्यायालय में व्यवस्था संबंधित आ रही असुविधाओं के संबंध विचार-विमर्श हेतु एक मीटिंग आज दिनांक 08.03.2023 को समय दोपहर 2.00 बजे नई कोर्ट परिसर की लाईब्रेरी में स्थित अध्यक्ष कक्ष में आहुत की गई तथा महिला दिवस के मौके पर महिला अधिवक्ता मधुवाला मंगे, सुनीता दीक्षित, पूजा दीक्षित, प्रियंका, सुनीता हाटीला, तारा ओड, पूजा पारीक, शांति, भावना व राजकुमारी पुरोहित का सम्मान किया गया तथा मीटिंग में महिलाओं को न्यायालय में आ रही समस्याओं एवं व्यवस्था संबंधी असुविधाओं को निराकरण करने के बारे में चर्चा की गई तथा साथ ही साथ यह भी तैय हुआ कि बार एसोसिएशन, बीकानेर की कार्यकारिणी में महिला अधिवक्तागण को भी स्थान दिया जावेगा तथा अधिवक्ता मधु मंगे द्वारा अधिवक्ता कॉमन रूप के लिए दो पानी के कपर भी भेंट किये गये।

ज्ञापन पेश करने में बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, दामोदर शर्मा, प्रदीप शर्मा, कमलनारायण पुरोहित, अनिल सोनी, मोती सिंह राठौड़, संदीप सिंह, मनोज विश्नोई, सरजीत सिंह राठौड़ उपस्थित रहे तथा मीटिंग मे भी कई कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे जिनमें अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, कुलदीप शर्मा, विवेक कुमार शर्मा, कमलनारायण पुरोहित, मधुबाला मंगे, सुनीता दीक्षित, पूजा दीक्षित, प्रियंका, सुनीता हाटीला, अकीला खान, तारा ओड, पूजा पारीक, शाति, भावना, राजकुमारी पुरोहित, दामोदर शर्मा, ओमहर्ष, धर्मेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र सिंह शेखावत, मनोज भादाणी, मनोज विश्नोई, मोती सिंह, सरजीत सिंह राठौड़, सुरेश नारायण पुरोहित, विनय त्रिपाठी,चतुर्भुज सारस्वत,अरविंद सिंह,इकबाल सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा, आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Author