
बीकानेर,आज राजस्थान पेंशनर मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रकाश टाक ने बनवारी शर्मा को बनाया बीकानेर संभाग का संभागीय अध्यक्ष,साथ ही निर्देशित किया कि 15 दिन में अपनी कार्यकारी बना करके सूचित करें । इससे बीकानेर पेंशनर मंच के कार्यकर्ताओं में काफी उल्लास और उत्साह है । इस अवसर पर अनिता फ्लोरेंस साबिर अली वाई के सिंह रामेश्वर लाल चौधरी श्री महेश कुलहरी श्री राम प्रकाश जोशी (मन्नू भा) श्री शिव चंद तिवारी अशोक शर्मा सरवन पालीवाल रघुनाथ सिंह सोलंकी ने श्री सूरज प्रकाश टाक का आभार व्यक्त किया ।