Trending Now

बीकानेर,बंसल ग्रुप का साड़ी मेला शुरू हुआ इस बार यह साड़ी मेला बंसल ग्रुप के दोनों साड़ी शोरूम बंसल साड़ीज, खजांची मार्केट व बंसल साड़ी NX, पंच सती सर्किल पर एक साथ शुरू हुआ जिसमें सभी प्रकार की साड़ियां, लहंगा चुन्नी , कुर्ती, गाउन, लेडीज सूट आदि सभी आइटम की एक विशाल रेंज दोनों शोरूम पर उपलब्ध है। इस अवसर पर ग्राहकों में विशेष उत्साह देखा गया और आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपनी खरीदारी पर विशेष छूट लाभ उठा रहे हैं। ग्रुप के डायरेक्टर अनिल बंसल ने बताया कि हम हर वर्ष सावन व रक्षाबंधन के समय इस मेले का आयोजन करते हैं जिसमें ग्राहक अपने आगामी उत्सवों व तीज त्योहारों की आवश्यकता की खरीदारी इसी समय कर लेते हैं । इस मेले में शोरुम के सभी आइटमों पर 10% से 20% तक की छूट दी जा रही है।

Author