
बीकानेर,42 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा की और से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच संतश्री की अगुवाई में सनातन नव वर्ष के स्वागत महोत्सव पर सनातन में खुशहाली के प्रतीक व अनुष्ठान में पूजित किए गए कुमकुम चावल से तिलक, मोली से रक्षा सूत्र बंधन, कन्या पूजन महानुष्ठान सहित विविध आयोजन होंगे
सनातन नव वर्ष 30 मार्च 2025 को बीकानेर के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर सहित ज़िले के 108 मंदिरों में विशेष पूजन करके सनातन परंपरा के अनुसार भगवान के मिश्री नीम तुलसी का भोग लगाया जाएगा भोग का प्रसाद सभी भक्तों को दुर्गा माताजी की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीर के साथ वितरित होगा सभी स्त्री पुरुषों के सनातन परंपरा अनुसार खुशहाली के प्रतीक कुमकुम चावल का तिलक लगा करके रक्षा सूत्र के रूप में मोली बांधी जाएँगी कुमकुम चावल मौली को 42 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत नगर सेठ लक्ष्मी नाथ जी मंदिर में हुवे विशेष पूजन अनुष्ठान में पूजित किया गया हे जो पूजित कुमकुम चावल विभिन्न मंदिरों स्थानों हेतु भेंट किया जाएगा जो नव संवत्सर व नवरात्रा में सभी के तिलक लगाने हेतु उपलब्ध रहेगा इसी दिन नवरात्रा महोत्सव के नो दिवसीय अनुष्ठान शुरू होंगे
बेनर का भव्य विमोचन हुवा
नव स्वागत महोत्सव व नवरात्रा पर कन्या पूजन अनुष्ठान के बैनर का विमोचन धनिनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण मे भारतीय व सनातन संस्कृति महा अभियान में समर्पित 42 वे पूजन अनुष्ठान के साधक महाकुंभ प्रयागराज के पचास दिवसीय सनातन सेवा शिविर के मुख्य समन्वयक व सेवा समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच “संतश्री “
(राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा ,राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन
राष्ट्रीय संयोजक विप्र महासभा
अध्यक्ष दिव्य शिव शक्ति पीठ ) की मंगल उपस्थिति में उज्जैन से पधारे स्वामी ब्रह्म ऋषि आशुतोष चैतन्य महाराज के सानिध्य में हुवा इस अवसर पर पुजारी शिव शंकर सेवग वेदशास्त्री प्रकाश शर्मा चांद रतन सोनी मोहन लाल सोनी रामचन्द्र पंजाबी मुकेश सेवग प्रवीण दाधीच शकुंतला सोनी सोनू देवी संपत दाधीच शारदा सोनी आदि उपस्थित रहे पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में हो रहे अनुष्ठान के संबंध में आयोजन समिति का गठन किया गया हे यह अनुष्ठान चिन्हित मंदिरों के पुजारियों की उपस्थिति में अनुष्ठान टीम के द्वारा होगा
यह होंगे मुख्य अनुष्ठान- नवसम्वतसर स्वागत महोत्सव पर मंदिरों में विशेष पूजन नीम मिश्री तुलसी का परम्परागत भोग कुमकुम चावल से तिलक लगा करके रक्षा सूत्र बंधन के रूप में मोली बांधी जाएगी
नवरात्री पर दुर्गा माता माता के विशेष पूजन दुर्गाअष्टमी व रामनवमी पर मंदिरों में 1008 कन्या पूजन उत्सव विद्यालयों में कन्या पूजन उत्सव व कन्या गौरव रेली
बैनर का भव्य विमोचन शुक्रवार 23 मार्च 2024 को धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर बीकानेर के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर सहित इग्यारह स्थानों पर एक साथ में पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच “संतश्री “ संत महात्माओं व मंदिर के पुजारी गण आदि की मंगल उपस्थिति सहित गणमान्य महानुभावों द्वारा होगा